
Virat Kohli India vs Sri Lanka: विराट कोहली के बयान के क्या मायने? शतक के बाद बोले- हर मैच आखिरी मानकर खेलता हूं
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे मैच में विराट कोहली ने 87 बॉल पर 113 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दमदार शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 67 रनों से मैच जीत लिया. साथ ही कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है...
Virat Kohli India vs Sri Lanka: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है. गुवाहाटी मैच में 67 रनों से जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया.
मैच में कोहली ने 87 बॉल पर 113 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 12 चौके लगाए. इस दमदार शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम जीती और कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
हताश नहीं होना चाहिए, चीजों को सरल रखें
मगर मुकाबले के बाद कोहली ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को चौंकाया है. कोहली ने कहा कि वह अब हर एक मैच को अपना आखिरी मुकाबला मानकर ही खेलते हैं. हर मैच को एंजॉय करते हैं. कोहली के इस बयान के मायने क्या हो सकते हैं, इसका सटीक जवाब तो वही दे सकेंगे. मगर एक बात तो साफ है कि अब कोहली बगैर किसी टेंशन के बिंदास मैच खेलने लगे हैं.
D. E. C. O. D. E. D! How @imVkohli did not even break a sweat as he scored a 💯 🤔 🗣️ Here's what he said Follow the match 👉 https://t.co/262rcUdafb#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/t5YAydjytL
प्लेयर ऑफ द मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'मैंने एक बात जो सीखी है, वह ये है कि हताशा आपको कहीं नहीं ले जाती. खेल बहुत ही सरल होता है. हम अपने लगाव और इच्छाओं से इसे मुश्किल बनाते हैं और लोगों के नजरिए से सोचते हैं और उसी तरह बनने लगते हैं. जबकि वो नहीं, जो हम हैं.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












