
Virat Kohli in T20I Cricket: बिना कहे विराट कोहली ने इस इंटरनेशनल फॉर्मेट से खुद को अलग कर लिया ... नहीं मानते तो देख लीजिए आंकड़े
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके शुरुआती 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है. अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. मगर इससे पहले ही कोहली के एक फैसले ने उनके फैन्स को चौंका दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) सीरीज खेलने से मना कर दिया है.
Virat Kohli in T20I Cricket: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धांसू प्रदर्शन करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों लंदन घूम रहे हैं. उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी वहीं छुट्टियां मना रहे हैं. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
इसके शुरुआती 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है. अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. मगर इससे पहले ही कोहली के एक फैसले ने उनके फैन्स को चौंका दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) सीरीज खेलने से मना कर दिया है.
अफ्रीका दौरे पर टी20-वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने व्हाइट बॉल से ब्रेक लेने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी दे दी है. कोहली अब कब व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते दिखेंगे, खेलेंगे भी या नहीं इस बात अभी कोई जानकारी नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी से कहा है कि वो व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए कब उपबल्ध होंगे इसकी जानकारी भी वो खुद ही देंगे. मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाई है. वो पिछले 12 महीनों से किसी ना किसी तरह इस फॉर्मेट से दूर ही रहे हैं.
कोहली ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यह टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. उस मुकाबले में कोहली ने 50 रनों की पारी खेली थी, जबकि उस सेमीफाइनल के बाद से भारतीय टीम ने कुल 21 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत आईसीसी की टी20 रैंकिंग में काबिज टॉप-10 टीमों में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम भी है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












