
Virat Kohli In Ranji Match: विराट कोहली को नहीं मिला दूसरी पारी में जौहर दिखाने का मौका... दिल्ली ने रेलवे को रौंदा, शिवम शर्मा का 'पंजा'
AajTak
दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मुकाबले में दिल्ली की टीम का पार्ट थे. कोहली दिल्ली की पहली पारी में सिर्फ 6 रन बना सके थे.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगभग 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में भाग लिया. कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलने उतरे. यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ पारी और 19 रनों से जीत हासिल की. मुकाबला तीसरे दिन (1 फरवरी) ही समाप्त हो गया.
दूसरी पारी में शिवम ने बरपाया कहर
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव ने सर्वाधिक 95 और कर्ण शर्मा ने 50 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जबकि सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल को दो-दो सफलता हासिल हुई.
जवाब में दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए. जबकि सुमित माथुर के बल्ले से 86 रन निकले. रेलवे की ओर से हिमांशु सांगवान ने 4 और कुणाल यादव ने तीन विकेट चटकाए. पहली पारी के आधार पर दिल्ली को 133 रनों की लीड मिली.
फिर दूसरी पारी में रेलवे के बल्लेबाजों ने निराशानजक प्रदर्शन किया. रेलवे की पूरी टीम दूसरी पारी में 114 रनों पर ढेर हो गई. अयान चौधरी (30 रन) और मोहम्मद सैफ (31) ही कुछ संघर्ष कर सके. दिल्ली की ओर से दाएं हाथ के स्पिनर शिवम शर्मा ने पांच बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि मनी ग्रेवाल, नवदीप सिंह, सिद्धांत शर्मा और आयुष बदोनी को एक-एक सफलता हाथ लगी.
दिल्ली की पारी की जीत के चलते विराट कोहली को दोबारा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. बता दें कि कोहली दिल्ली की पहली पारी में सिर्फ 6 रन बना सके थे. कोहली रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान को नहीं झेल पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. कोहली इस छोटी सी पारी के दौरान टच में लग रहे थे, उन्होंने एक शानदार स्ट्रेट डाइव चौका भी लगाया. लेकिन इसके बाद वो अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










