
US मार्केट लाल... लेकिन एशियाई बाजारों में बमबम, भारत के लिए विदेशों से मिल रहे अच्छे सिग्नल
AajTak
शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी के संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी के साथ ही जापान से लेकर हांगकांग तक ज्यादातर एशियाई बाजारों में शुरुआत से ही ग्रीन जोन में कारोबार हो रहा है.
भारतीय शेयर बाजार बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली घट-बढ़ के साथ बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स महज 7.25 अंक गिरकर लेकर 80,710.76 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सिर्फ 6.70 अंक की बढ़त लेकर 24,741 पर क्लोज हुआ था. हालांकि, पूरे कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स-निफ्टी फायदे में रहे थे. वहीं बात करें सप्ताह के पहले दिन बाजार के मिल रहे ग्लोबल संकेतों की, तो एशियाई बाजारों में धुआंधार तेजी का असर भारत में भी देखने को मिल सकता है. वहीं अमेरिकी शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुए हैं.
जापान से हांगकांग तक हरियाली भारत के लिए विदेशों से मिल रहे अच्छे संकेतों पर गौर करें, तो जापान से लेकर हांगकांग-साउथ कोरिया तक में हरियाली नजर आ रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 700 अंक से ज्यादा चढ़कर 43,700 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स भी 35 अंक की बढ़त लेते हुए 25,453.50 के लेवल पर दौड़ता दिखा. इसके अलावा साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी तेजी पकड़े हुए ग्रीन जोन में नजर आ रहा है और ये तेजी के साथ 3,206.34 पर ट्रेड कर रहा है.
गिफ्ट निफ्टी ने भी दिए तेजी के संकेत बात गिफ्ट निफ्टी की करें, तो सोमवार को अपनी ओपनिंग के साथ ही ये इंडेक्स लगातार तेज रफ्तार से दौड़ता दिख रहा है, जो भारतीय शेयर बाजार में तेजी आने की ओर साफ इशारा कर रहा है. कारोबार की शुरुआत में ये अपने पिछले बंद 24,825.50 की तुलना में उछलकर 24,931.50 पर ओपन हुआ और फिर ओपनिंग से रफ्तार पकड़ते हुए शुरुआती कारोबार में ही 24,944.50 के लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया.
वहीं बात अमेरिकी मार्केट की करें, तो ये बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे. डाउ जोन्स में 220.43 अंक की तेज गिरावट आई थी और ये 45,400.86 पर क्लोज हुआ था. तो दूसरी ओर नास्डैक कंपोजिट भी मामूली गिरावट लेकर 21,700.39 पर बंद हुआ था. इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स पर नजर डालें, तो ये 20.58 अंक टूटकर 6481.50 पर क्लोज हुआ था.
बीते हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी की ऐसी थी चाल शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह अच्छा रहा था. भले ही हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती देखने को मिली थी, लेकिन कुल पांच कारोबारी दिनों में दोनों इंडेक्स बढ़त में रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स 901.11 अंक या 1.12% की बढ़त में रहा, वहीं एनएसई का निफ्टी में 314.15 अंक या 1.28% का उछाल दर्ज किया गया था. बाजार में रौनक के चलते निवेशकों ने भी खूब कमाई की थी.
सेंसेक्स की टॉप-10 में सात कंपनियों फायदे में बीते सप्ताह मार्केट वैल्यू के लिहाज से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सात के मार्केट कैपिटलाइजेशन में कंबाइंड रूप से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. इनमें सबसे ज्यादा फायदे में बजाज फाइनेंस, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक रहे थे. बजाज फाइनेंस की वैल्यू 37,961 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,451 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 23,344 करोड़ रुपये बढ़कर18,59,768 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एमकैप 17,580 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 14,78,444 करोड़ रुपये हो गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.







