
कुवैत-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट को मिली हाईजैक और बम की धमकी, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
AajTak
कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को हाईजैक और बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एहतियातन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. धमकी टिश्यू पेपर के जरिए दी गई थी, जिसके बाद फ्लाइट में सवार 180 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके सामान की जांच की गई.
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. यह कदम उस समय उठाया गया, जब फ्लाइट को हाईजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी टिश्यू पेपर के माध्यम से दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं.
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को एहतियातन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट में मौजूद सभी 180 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. इसके साथ ही सभी यात्रियों के सामान और लगेज की गहन जांच की जा रही है.
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
एयरपोर्ट पर पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और फ्लाइट के अंदर व बाहर हर स्तर पर जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में अब तक कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच प्रक्रिया को पूरा कर रही हैं.
अधिकारियों के अनुसार, सभी जरूरी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को थोड़ी देर बाद अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










