
US: बैंक की गलती से अमेरिकी फैमिली के अकाउंट में आ गए 3.7 लाख करोड़ रुपये, जानें फिर क्या हुआ
Zee News
बैंक ने एक अमेरिकी फैमिली (Americal Family) के अकाउंट में गलती से 50 अरब डॉलर यानी करीब 3.7 लाख करोड़ रुपये (Bank accidentally deposits 50 Billion Dollars) जमा कर दिए और फैमिली अचानक अरबपति बन गई.
न्यूयॉर्क: क्या कभी आपने सोचा है कि आपके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये आ जाएं और आप रातों-रात अमीर हो जाएं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के लुइसियाना में सामने आया है, जहां एक फैमिली के अकाउंट में 50 अरब डॉलर यानी करीब 3.7 लाख करोड़ रुपये जमा हो गए और फैमिली अचानक अरबपति बन गई. लुइसियाना (Louisiana) के बैटन रूज के रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट डैरेन जेम्स (Darren James) और उनकी पत्नी ने कुछ समय के लिए एक अरबपति होने का अनुभव किया. दरअसल, बैंक ने गलती से डैरेन के अकाउंट में पैसे डाल दिए थे.More Related News
