
US: फ्लाइट अटेंडेंट ने सीट बेल्ट लगाने को बोला तो महिला यात्री ने मुंह पर मारा घूंसा, टूट गए दो दांत
Zee News
यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि महिला यात्री ने उसके मुंह पर जोरदार पंच मारा, जिससे क्रू मेंबर घायल हो गई. उसके मुंह से खून गिरने लगा. इस हमले में उसके दो दांत टूट गए.
सैन डिएगो: अमेरिका में एक महिला यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट पर हमला बोल दिया. फ्लाइट अटेंडेंट ने उस महिला यात्री से सिर्फ सीट बेल्ट बांध लेने को कहा था, लेकिन महिला यात्री बिगड़ गई और उसपर हमला बोल दिया. इस हमले में फ्लाइट अटेंडेंट के दो दांत टूट गए. ये फ्लाइट अमेरिका के सैक्रामेंटो से सैन डिएगो जा रही थी. वेबसाइट मिरर के मुताबिक क्रू मेंबर की गलती सिर्फ इतनी थी, कि उसने महिला यात्री को सीट बेल्ट लगाने के लिए बोल दिया. इसी बात को लेकर उसे गुस्सा आ गया और फ्लाइट में हाथापाई कर दी. घटना के बाद व्याविआना क्विनोनेज नाम की 28 वर्षीय इस महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News
