
US न्यूज एंकर ने 'Chinese Virus' शब्द कहने के एक साल बाद मांगी माफी, ट्वीट में कही ये बात
Zee News
अपने ट्विटर पेज पर मेगेन (Meghan McCain) ने लिखा, 'वो एशियाई मूल वाले अमेरिकी समुदायों के खिलाफ हिंसक कार्रवाइयों और आरोपों की निंदा करती हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के नस्लवादी बयानों ने इस तरह की हरकतों को प्रेरित किया था.'
बीजिंग: अमेरिकी न्यूज चैनल एबीसी (ABC) की होस्ट मेगेन मेखेन (Meghan McCain) ने अपने एक पुराने नस्लभेदी बयान (Racist Comment) के लिए माफी मांगी है. मेगेन ने हाल ही में इस विषय को लेकर अपने मन की बात साझा की है. उन्होंने कहा कि वो साल भर पहले कहे गए 'चीनी वायरस' (Chinese Virus) शब्द कहने के लिए माफी मांगना चाहती हैं. I condemn the reprehensible violence and vitriol that has been targeted towards the Asian-American community. There is no doubt Donald Trump’s racist rhetoric fueled many of these attacks and I apologize for any past comments that aided that agenda. अपने ट्विटर पेज पर उन्होंने लिखा, 'वो एशियाई मूल वाले अमेरिकी समुदायों के खिलाफ हिंसक कार्रवाइयों और आरोपों की निंदा करती हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के नस्लवादी बयानों ने इस तरह की हरकतों को प्रेरित किया था.' आगे उन्होंने कहा कि इसलिए अब मैं अपनी उस कहानी के लिए माफी मांगती हूं. गौरतलब है कि मेगेन मेखेन क्रमश: एबीसी और फॉक्स न्यूज में काम करती थीं. लंबे समय से वे टीवी पर लोकप्रिय रहीं. अपने एक प्रोग्राम में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हवाले से 'चीनी वायरस' शब्द का प्रयोग किया था. अब एक साल बाद उन्होंने आखिरकार संबंधित दलील के लिए क्षमा मांगी. लेकिन उनकी क्षमा मांगने का समय ध्यान देने योग्य है.
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.



