
US की नजर में Astronaut नहीं हैं अंतरिक्ष यात्रा करने वाले Jeff Bezos और Richard Branson, नियमों का दिया हवाला
Zee News
अंतरिक्ष यात्रा कर इतिहास रचने वाले अरबपति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) को तगड़ा झटका लगा है. अमेरिकी सरकार ने नए नियमों का हवाला देते हुए दोनों को एस्ट्रोनॉट मानने से इनकार कर दिया है. नियमों में बदलाव की घोषणा हाल ही में की गई थी.
वॉशिंगटन: अंतरिक्ष की सैर करके खुद को एस्ट्रोनॉट कहलवाने का सपना देख रहे अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) को तगड़ा झटका लगा है. अमेरिकी सरकार ने साफ कर दिया है कि दोनों अरबपतियों को एस्ट्रोनॉट (Astronaut) का दर्जा नहीं दिया जा सकता. दरअसल, यूएस ने एस्ट्रोनॉट की व्याख्या वाले नियमों को कड़ा कर दिया है, जिसके चलते बेजोस और ब्रैनसन की ख्वाहिश अधूरी रह गई है, BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (New Federal Aviation Administration -FAA) के नियम कहते हैं कि एस्ट्रोनॉट कहलाने के लिए किसी व्यक्ति को फ्लाइट क्रू का हिस्सा होना चाहिए और अंतरिक्ष उड़ान सुरक्षा (Space Flight Safety) में उसे योगदान देना चाहिए. इसका मतलब है कि जेफ बेजोस और रिचर्ड ब्रैनसन अमेरिकी सरकार की नजर में एस्ट्रोनॉट नहीं हैं.
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.



