
UPSC Prelims के बाद कैसे पार करें Mains का पड़ाव ? IAS ने दिए तैयारी के सॉलिड टिप्स
AajTak
UPSC mains preparation: इस साल जो कैंडिडेट्स 20 सितंबर को मेन्स परीक्षा देने वाले हैं, वे टॉपर्स के कुछ टिप्स जरूर जान लें. इससे तैयारी करने में मदद मिलेगी. IAS राम सब्बनवार ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं जो कैंडिडेट्स के काम आ सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. प्री में पास हुए कैंडिडेट्स अब मेन्स एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं. अगर आपका प्रीलिम्स क्लियर हो गया है और मेन्स परीक्षा को लेकर मन में घबराहट है तो ऐसे में परेशान ना हों. अगर आपको तैयारी करने का सही तरीका और कुछ टिप्स पता होंगे तो कुछ महीनों में ही आप मेन्स की पक्की तैयारी कर लेंगे.
20 सितंबर को मेन्स परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए साल 2022 में यूपीएससी क्लियर करने वाले IAS राम सब्बनवार ने कुछ जरूरी टिप्स शेयर किए हैं. aajtak.in ने बातचीत में आईएएस ने कहा कि प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद घबराएं नहीं. सबसे पहले तो थोड़ा ब्रेक ले लीजिए. इसके बाद सिलेबस को पूरी तरह अच्छे से पढ़ लें. सिलेबस को समझने के बाद अपनी तैयारी शुरू करें.
पढ़ाई के साथ लिखने की प्रैक्टिस करें
IAS राम सब्बनवार ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि 'पढ़ाई करने के साथ-साथ लिखना कैसे है, यह जानना भी बेहद जरूरी है. मेन्स परीक्षा में सवालों के लम्बे जवाब लिखने होते हैं ऐसे में पुराने जितने भी टॉपर्स है उनकी मेन्स की कॉपी निकालें. जहां भी उन लोगों ने मॉक टेस्ट दिया है, उनकी कॉपी देखें और समझे कि पहले कैंडिडेट्स ने किस तरह लिखा है. इससे आपको समझने में मदद मिलेगी'.
घड़ी लगाकर मॉक टेस्ट सॉल्व करना और निबंध पर फोकस
उन्होंने आगे कहा कि हर विषय में टॉपर की मेन्स कॉपी निकालने के बाद कमरे में बैठिए और जिस तरह आप एग्जाम हॉल में पेपर देने वाले हैं उसी तरह मॉक टेस्ट सॉल्व कीजिए. जितने घंटे में मेन्स का पेपर होगा उतने ही समय में मॉक टेस्ट क्लियर करने का प्रयास कीजिए. ऐसा करने से जब आप एग्जाम हॉल में 20 सिंतबर को मेन्स का पेपर देंगे तो आपको आसानी होगी और समय पर पेपर खत्म कर पाएंगे. पढ़ाई के साथ-साथ पेपर कैसे देना है, इसकी प्रैक्टिस भी बेहद जरूरी है. इसके अलावा निबंध पर अच्छी तरह फोकस कीजिए. सोच लीजिए कि हर रविवार आपको निंबध लिखने की प्रैक्टिस करनी है. हर रविवार स्टॉपवॉच लगाकर निंबध लिखने की प्रैक्टिस भी कीजिए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










