
Upcoming Movies and Series On OTT This Week : बोरिंग नहीं जाएगा आपका ये वीकेंड, ओटीटी पर आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज़
ABP News
Upcoming Movies and Series On OTT This Week : कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए सिनेमाघरों में भले ही अभी पाबंदियां हैं, लेकिन इसका असर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा.
Upcoming Movies and Series On OTT This Week : कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए सिनेमाघरों में भले ही अभी पाबंदियां हैं, लेकिन इसका असर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा. दर्शक भले ही थिएटर में फिल्म देखने से वंचित हो रहे हों, लेकिन इस हफ्ते आपके लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार सीरीज़ और फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं जो आपका वीकेंड बोरिंग नहीं जाने देंगी. चलिए हम आपको देते हैं उन फिल्मों की लिस्ट...
Human : 14 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की ह्यूमन रिलीज़ होगी. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसमें शेफली और कीर्ति लीड रोल में नजर आएंगी. इसका निर्माण-निर्देशन विपुल शाह और मोजेज सिंह ने किया है.
