UP SI Recruitment Exam 2021: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
ABP News
UP Police SI Recruitment Exam 2021: पुलिस बोर्ड के मुताबिक सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा.
UP Police Recruitment Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर (Platoon Commander) और फायर ऑफिसर (Fire Officer) के 9534 पदों पर होने वाली लिखित भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वह इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे. जल्द ही बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
यहां जानें परीक्षा की तारीखें पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिस के मुताबिक भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा. यह परीक्षा तीन फेस में आयोजित की जाएगी. पहला फेस 12 से 17 नवंबर तक होगा. दूसरा फेस 19 से 24 नवंबर तक होगा. तीसरा फेस 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा. जिस किसी परीक्षा केंद्र पर टेक्निकल परेशानी के चलते परीक्षा नहीं हो पाएगी, उन कैंडिडेट्स की परीक्षा 3 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.