
UP Board Exam 2021: बोर्ड की तैयारियां पूरी, जानें कब जारी हो सकती है नई डेटशीट
AajTak
UPMSP UP Board Exam 2021 Date: यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड बगैर एग्जाम कराए पिछले क्लास के नंबरों के आधार पर ही छात्रों को पास कर सकता है. बोर्ड ने अपनी तैयारी पूरी रखने के लिए छात्रों के पिछले स्कोर सुरक्षित कर लिए हैं मगर अभी तक एग्जाम रद्द करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है.
UPMSP UP Board Exam 2021 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस वर्ष की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है. 8 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र एग्जाम के लिए अलॉट कर दिए गए हैं और एग्जाम पेपर की प्रिंटिंग का काम पूरा हो चुका है. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा अब सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने के बाद परीक्षाओं पर फैसला लेने वाले हैं. संभव है कि 31 मई तक आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. इसके अलावा, बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूलों से छात्रों के पिछले क्लास के फाइनल एग्जाम के नंबर भी मांग लिए हैं. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड बगैर एग्जाम कराए पिछले क्लास के नंबरों के आधार पर ही छात्रों को पास कर सकता है. बोर्ड ने अपनी तैयारी पूरी रखने के लिए छात्रों के पिछले स्कोर सुरक्षित कर लिए हैं मगर अभी तक एग्जाम रद्द करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. राज्य में 31 मई तक आंशिक लॉकडाउन है और कोरोना संक्रमण अब कुछ नियंत्रण में आता दिख रहा है. ऐसी स्थिति में यह संभव है कि 31 मई के बाद महामारी की स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की नई डेटशीट का ऐलान कर दिया जाएगा. परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जा सकती हैं. बता दें कि CBSE, ICSE समेत अन्य बोर्ड परीक्षाओं पर भी फैसला 01 जून तक आना है. किसी भी ताजा अपडेट के लिए छात्र केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें.More Related News













