
UP: छिपकर बनाते थे वीडियो, फिर प्रेमी युगल को करते थे ब्लैकमेल… 4 आरोपी गिरफ्तार
AajTak
पार्क में घूमने आने वाले प्रेमी जोड़ों का वीडियो बनाकर आरोपी उन्हें ब्लैकमेल करते थे. खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रेप के झूठे मुकदमे मे जेल भेजने, एनकाउंटर करने, हत्या करने और उनके वीडियो को वायरल करने जैसी धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए रुपये आदि हड़प लेते थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
लखनऊ पुलिस ने ऐसे गिरोह का पकड़ा है, जो सुनसान जगह पर प्रेमी युगल का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. प्रेमी युगल की शिकायत उनके घर पर करने की धमकी देते हुए उनसे वसूली की जाती थी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शकील, वीरेंद्र, राजू निषाद, मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. यह सभी आरोपी कपल्स उनका वीडियो बना लेते थे. इसके बाद पुलिसकर्मी बनकर डराते थे और ब्लैक मेल करते थे. पुलिस ने बताया कि मो. वारिस ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि वह अपनी महिला मित्र के साथ हरिनगर से दुबग्गा जा रहे थे. तभी आरोपियों ने पेठा फैक्ट्री के पास चुपके से उनका वीडियो बना लिया.
यह भी पढ़ें- Lucknow: फर्जी आइडी पर सिम लेकर भेजने वाला अरेस्ट, मुंबई, कंबोडिया और चीन तक फैला था नेटवर्क
आरोपियों ने हड़प लिए 4500 रुपये
इसके बाद खुद को पुलिसकर्मी बताकर दोनों को ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने इस वीडियो के बारे में परिवारिजन को बताने और वीडियो वायरल करने के साथ ही जान-माल की धमकी देते हुए 4500 रुपए, आधार कार्ड आदि हड़प लिए. जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 386, 388, 420, 504, 506 का केस दर्ज कर लिया था. थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने मामले की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी.
इस तरह से वारदात को देते थे अंजाम

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









