
Umran Malik: उमरान मलिक को क्या हुआ? काफी समय से भारतीय टीम से चल रहे बाहर, रणजी टीम में भी जगह नहीं
AajTak
Where Is Umran Malik: उमरान मलिक ने मार्च 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से आईपीएल मैच खेला था, उसके बाद से वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. 25 साल के उमरान मलिक ने भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
Where Is Umran Malik, Team India Fast Bowler: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक काफी समय से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. ये वही उमरान मलिक हैं, जिनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में जमकर चर्चा हुई थी. उस सीजन उमरान ने रोवमैन पॉवेल को 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज की ये सबसे तेज गेंद रही. उमरान का ये धांसू रिकॉर्ड अब भी कायम है.
उमरान का करियर फिलहाल 'आउट ऑफ ट्रैक'
इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक की भारतीय टीम में भी एंट्री हो गई थी, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ वो अपनी चमक खो बैठे. उमरान भारतीय टीम तो दूर... अभी घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल पा रहे हैं. उमरान ने 27 मार्च 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल मुकाबला खेला था, उसके बाद से वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.
उमरान मलिक हालिया समय में इंजरी से जूझते रहे हैं, जिससे उनका क्रिकेट करियर प्रभावित हुआ है. पहले उमरान को डेंगू हुआ, उसके बाद उन्हें पैर की उंगली में चोट लग गई, साथ ही हैमस्ट्रिंग इंजरी भी हुई, जिसके कारण वो दलीप ट्रॉफी 2024 से बाहर हो गए. इन चोटों से उबरने के कुछ दिनों बाद ही गेंदबाजी के दौरान उनके बाएं कूल्हे में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया. नतीजतन उन्हें रणजी ट्रॉफी मुकाबले मिस करने पड़े हैं. इंजरी के चलते उनका भारतीय टीम में फिर से वापसी का रास्ता भी काफी लंबा हो गया है.
25 साल के उमरान मलिक आईपीएल 2021 के जरिए पहली बार लाइमलाइट में आए थे, जहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला. फिर उमरान ने आईपीएल 2022 में काफी कातिलाना गेंदबाजी की थी और 14 मैचों में 22 विकेट लिए. इस दौरान उमरान का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट रहा. हालांकि आईपीएल के अगले दो सीजन में उमरान अपनी लय खो बैठे. आईपीएल 2023 में उमरान ने 8 मैचों में 5 विकेट लिए. जबकि पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ 1 मुकाबला खेलने को मिला, जहां वो विकेट नहीं ले सके थे.
आईपीएल के पिछले दो सीजन में उमरान मलिक के रफ्तार की भी उतनी चर्चा नहीं हुई. उमरान की गेंदों में रफ्तार तो कायम थी, लेकिन वह स्विंग कराने की काबिलियत नहीं रखते हैं. ऐसे में उन्हें पावरप्ले के बाद वाले ओवर्स में ज्यादातर गेंदाबाजी करनी पड़ी, जहां उनकी गेंदों की खूब धुनाई हुई. उमरान की लेंथ और लाइन भी सही नहीं रही और बल्लेबाज उनकी गेंदों पर आसानी से शॉट मार रहे थे. आईपीएल 2023 में उमरान ने 10.85 और आईपीएल 2024 में 15 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










