
UK से शिफ्ट हुई मॉडल ने बताई कहानी, दुबई में डेटिंग का सीन खतरनाक है, क्योंकि...
AajTak
इंग्लैंड में बढ़ते अपराध और टैक्स से तंग आकर एक महिला ने दुबई में शिफ्ट होने का फैसला किया. उसे दुबई में अच्छी नौकरी मिल गई. दुबई में उसे अब कोई टैक्स भी नहीं देना होता है और ये शहर भी लंदन से काफी सुरक्षित है. वहां उसने बस डेटिंग ऐप से बचने की सलाह दी. जानते हैं आखिर ऐसा उसने क्यों कहा.
लंदन में लूटपाट की घटनाओं से आहत होने और नौकरी से निकाले जाने के बाद एक महिला ने दुबई जाने का फैसला किया. क्योंकि, दुबई टैक्स फ्री शहर है. वहां लोगों को किसी भी तरह का कोई कर नहीं देना पड़ता है. साथ ही वह क्राइम के लिहाज से काफी सुरक्षित शहर है. महिला ने बताया कि फिर भी वहां एक समस्या है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिल रिपिंगडेल नाम की एक महिला ने जब लंदन को छोड़कर दुबई जाने का निर्णय लिया. तब उन्होंने कहा कि मैं मैं रियो फर्डिनेंड की तरह अपराध से भरे और कानूनविहीन लंदन से बचने के लिए दुबई चली आई हूं. यहां वेतन बहुत बढ़िया है, लेकिन डेटिंग ऐप्स से बचकर रहने में ही भलाई है.
दुबई में अच्छी सैलरी और लाइफ स्टाइल जिल को दुबई में 85,000 पाउंड प्रति वर्ष के वेतन की नौकरी मिल गई है. वह डोनाल्ड ट्रम्प के लक्जरी गोल्फ कोर्स के सामने एक शानदार अपार्टमेंट में रहती है. हाल के वर्षों में, कई प्रसिद्ध लोगों ने धूप से सराबोर, तेल समृद्ध अमीरात का रुख किया है. इनमें रियो फर्डिनेंड का नाम भी शामिल है.
रियो, छह बार के प्रीमियर लीग विजेता - जो अगस्त में अपनी पत्नी केट (33) और बच्चों क्री (4) और शे (2) के साथ दुबई चले गए. उन्होंने विदाई भाषण में दावा किया कि उन्होंने यूके से दूसरे जगह शिफ्ट होने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि ब्रिटेन टूट रहा था.
इस वजह से यूके छोड़ रहे हैं लोग 46 साल के इस शख्स ने कहा कि यदि स्वास्थ्य सेवा जैसी चीजें पूरी तरह से ठीक से काम कर रही होतीं, तो मुझे लगता है कि लोगों को कर का भुगतान करने में कोई आपत्ति नहीं होती. हम कर के रूप में भुगतान करते हैं और क्या यह वास्तव में उन चीजों के लिए जा रहा है जो वास्तव में यहां रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं?
अपराध हो चुका है बेकाबू 29 साल की जिल भी रियो की तरह ही सोच रखती है. उसने भी लंदन के बिगड़ते माहौल से तंग आकर दुबई शिफ्ट होने का फैसला किया था. जिल ने बताया कि लंदन में रहते हुए, उसने तीन बार अपना फोन चोरों के हाथों खो दिया और वह इतनी परेशान हो गई कि उसने सोचा कि अब वहां से जाने का समय आ गया है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










