
Twitter Blue Tick के चक्कर में हैक हो सकता है फोन, गलती से भी ना करें ऐसा
AajTak
Twitter Blue Tick Verification: क्या आप भी Twitter पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं? ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. हाल में एक महिला साइबर फ्रॉड्स के जाल में फंस गई. इसके बाद हैकर ने उसका फोन हैक कर लिया था. हालांकि, महिला ने समय रहते चीजों में बदलाव करके खुद को बचा लिया.
पॉपुलैरिटी की चाहत किसे नहीं होती है और सोशल मीडिया पर इसका एक तरीका वेरिफाइड अकाउंट है. इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. आपने भी ब्लू टिक वाले कई अकाउंट्स को देखा होगा. इन दिनों ट्विटर पर ब्लू टिक यानी वेरिफाइड अकाउंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
बहुत से लोग ब्लू टिक पाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों की कोशिश और चाहत साइबर अपराधियों के लिए एक मौका बन जाती है. नोएडा में हुई एक घटना ने साइबर अपराधियों की नई चाल का खुलासा कर दिया है. दरअसल, नोएडा में एक महिला ने नोएडा पुलिस की साइबरसेल विंग में शिकायत की है.
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई किया था. चंद घंटों में ट्विटर ने उसका अकाउंट वेरिफाई करते हुए ब्लू टिक भी दे दिया लेकिन उसके बाद अचानक उसे मैसेज आने लगे. महिला के मुताबिक ट्विटर पर उसे एक शख्स ने मैसेज किया और बताया कि वह ट्विटर कंपनी से है.
उस शख्स ने पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज मांगे. उसने पीड़िता को ये भी कहा की अगर वो ये तमाम चीजें शेयर नहीं करेगी तो उसका अकाउंट वेरिफाई नहीं हो पाएगा.
पीड़ित महिला ने मोबाइल नंबर समेत तमाम दस्तावेज शेयर कर दिए, बाद में उसके मोबाइल पर एक लिंक आया और उसका मोबाइल हैक हो गया. मामले में महिला ने तेजी दिखाते हुए तुरंत अपना पासवर्ड बदल लिया, जिससे उसे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
साइबर एक्सपर्ट का कहना है की ट्विटर पर ब्लू टिक पाने का तरीका बहुत आसान है और यह सभी यूजर्स के लिए एक जैसा ही है. यूजर सीधा अपने अकाउंट से ट्विटर को वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












