
Trump Net Worth Fall: इधर Bitcoin क्रैश, उधर ट्रंप के ₹9800Cr स्वाहा, अचानक इतनी घट गई नेटवर्थ
AajTak
Donald Trump Net Worth Fall: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत क्रैश होने (Bitcoin Price Crash) का सीधा असर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नेटवर्थ पर भी दिखा है, उनकी संपत्ति में 1.1 अरब डॉलर (करीब 9800 करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट आई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा नुकसान हुआ है और उनकी संपत्ति (Donald Trump Net Worth) में बड़ी गिरावट आई है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की नेटवर्थ में 1.1 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मचा कोहराम और खासतौर पर प्रमुख क्रिप्टो बिटकॉइन का क्रैश (Bitcoin Crash) होना बताया जा रहा है.
Trump की कंपनी TMTG शेयर बिखरा फोर्ब्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड की कुल संपत्ति 6.2 अरब डॉलर दर्ज की गई है, जो इससे पहले सितंबर महीने में 7.3 अरब डॉलर थी. इसका मतलब है कि उनकी नेटवर्थ में सीधे 1.1 अरब डॉलर की गिरावट आई है. रिपोर्ट की मानें, तो यह गिरावट तब आई, जब उनकी प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयर टीएमटीजी (TMTG Stock) में तेज गिरावट आई. ये कंपनी डीजेटी टिकर के तहत बिजनेस करती है.
बीते शुक्रवार को बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी में आई भारी गिरावट के बीच ये स्टॉक 10.18 डॉलर तक गिर गया, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है. ट्रंप की इस कंपनी का शेयर बीते कुछ समय से लगातार गिरावट झेल रहा है और अचानक इसमें तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, TMTG (ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप) का शेयर बीते 1 महीने में 35%, जबकि पिछले छह महीने में 55% तक फिसल चुका है.
संपत्ति में तेज इजाफे के बीच झटका गौरतलब है कि बीते सितंबर 2025 तक Donald Trump Net Worth में तेज इजाफा देखने को मिल रहा था. बीते साल की तुलना में इसमें 3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. संपत्ति में इस इजाफे के साथ ही ट्रंप फोर्ब्स की अमेरिका के सबसे अमीर 400 लोगों की सूची (Forbe's 400 US Richest List) में शामिल हो गए थे. उन्होंने 201वें स्थान पर रखा गया था, लेकिन अब अचानक इसमें 1.1 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आई है.
क्रिप्टो में निवेश से हुआ था फायदा रिपोर्ट की मानें, तो ट्रंप की संपत्ति में यह बढ़ोतरी प्रमुख रूप से उनके परिवार के क्रिप्टो निवेशों (Crypto Investments) के कारण हुई, जिसमें पिछले वर्ष घोषित बिजनेस 'वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल' भी शामिल है. इस फर्म ने क्रिप्टो बिजनेसमैन जस्टिन सन से 75 मिलियन डॉलर का निवेश भी प्राप्त किया था.
फोर्ब्स के मुताबिक, Trump और उनके तीन बेटों को वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल के को- फाउंडर्स के रूप में लिस्टेड किया गया है. ये एक डी-सेंट्रलाइज्ड फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है और सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया. इस कंपनी ने 100 अरब $WLFI टोकन बनाए और उनमें से 22.5 अरब टोकन डीटी मार्क्स डीईएफआई एलएलसी को दिए, जिस कंपनी में ट्रंप की अनुमानित 70% हिस्सेदारी है. ये $WLFI टोकन जब लॉन्च हुआ था, तो इसकी कीमत 0.31 डॉलर थी, जो अब 0.158 डॉलर रह गई.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.








