
Travel Ban पर घिरे Scott Morrison, India में फंसे Australian Citizen ने अपनी ही सरकार पर ठोका मुकदमा
Zee News
गैरी न्यूमन के वकील क्रिस वार्ड ने अदालत को बताया कि न्यूमन भारत के बेंगलुरु में पिछले साल से फंसे हुए हैं और अब घर लौटना चाहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट की घोषणा की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध असंवैधानिक हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए.
मेलबर्न: कोरोना (Coronavirus) के खौफ के चलते ऑस्ट्रेलिया की स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) सरकार ने भारत (India) से आने वाले यात्रियों पर जो प्रतिबंध लगाए हैं उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बीच, एक 73 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. पिछले साल से भारत में फंसे गैरी न्यूमन (Gary Newman) ने कोर्ट से कहा है कि मॉरिसन सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध असंवैधानिक हैं और इन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए. भारत में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) हद से ज्यादा डर गया है. इसी डर में सरकार ने भारत से यात्रियों के आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई हुई है. साथ ही उसने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों को तोड़ने वालों को 5 साल की जेल और 50 लाख का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इस प्रतिबंध से ऑस्ट्रेलिया के अपने नागरिकों को भी छूट नहीं है.More Related News
