
Tokyo Olympics 2020 Theme Song: टोक्यो ओलंपिक से पहले A R Rahman और Ananya Birla ने नए गाने से बढ़ाया भारतीय खिलाड़ियों का हौसला, Hindustani Way हुआ रिलीज
ABP News
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत से भी कई एथलीट हिस्सा लेंगे. लिहाजा ए आर रहमान (A R Rahman) और अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने शानदार गाना कम्पोज़ किया है जिसका टाइटल है - Hindustani way.
HINDUSTANI Way: 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आगाज होने जा रहा है जिसमें भारत से भी कई एथलीट हिस्सा लेंगे और पूरी कोशिश करेंगे भारत का नाम रौशन करने की. वहीं ऐसे समय में उन्हें हौसले की जरूरत है लिहाजा ए आर रहमान (A R Rahman) और अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने शानदार गाना कम्पोज़ किया है जिसका टाइटल है - Hindustani way. इस गाने को उन्होंने इंडियन ओलम्पियन्स को डेडिकेट किया है. गाना काफी शानदार है लोगों को ये काफी पसंद भी आ रहा है.More Related News
