
The Great Khali ने खाने के नाम पर जो बनाया वो 'डरावना' है!
AajTak
The Great Khali Cooking: द ग्रेट खली ने अपने रेस्टोरेंट की किचन से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुकिंग करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. तभी गर्म पैन में आग की लपटें उठने लगती हैं.
द ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा का कुकिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो खतरनाक तरीके से कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. जब वो किचन में होते हैं, तो आसपास मौजूद सभी लोग डर जाते हैं. वीडियो को खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें खली अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'द ग्रेट खली ढाबा. द ग्रेट खली कुकिंग कर रहे हैं. इसे घर पर ट्राय न करें. आपको इसे करने के लिए काफी अनुभवी होने की जरूरत है,' वीडियो के शुरुआत में खली को अपने रेस्टोरेंट - द ग्रेट खली ढाबा में देखा जा सकता है. इसमें वो खाना पकाने के लिए अपना हाथ आजमाते दिख रहे हैं. वो एक गर्म पैन में थोड़ा सा तेल डालते हैं, जिससे तुरंत उसमें से आग की लपटें उठने लगती हैं. इसके बाद खली तेजी से एक कदम पीछे हटते हैं और पैन नीचे गिरा देते हैं.
इस पोस्ट को 24 सितंबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 68.1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'इन्हें किचन से बाहर निकालें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आग काफी तेज है. मैं आपको आखिर तक कुकिंग करते देखना चाहता हूं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'द ग्रेट खली द ग्रेट मील बनाते हुए.' चौथे यूजर ने कहा, 'खली रेसलिंग तक सीमित रहें. खाना पकाना आपके बस की बात नहीं है भाई,' वहीं पांचवें यूजर ने कहा, 'सर ने ओजोन लेयर डिप्लीट कर दी.'

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










