Tecno Pova 5G: लॉन्च हुआ टेक्नो का पहला 5जी स्मार्टफोन, रेडमी रीयलमी समेत इन फोन्स से होगा मुकाबला
ABP News
Tecno Pova 5G Launched: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का एक एआई लेंस दिया गया है.
5G Smartphone: बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Tecno Pova 5G है. स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. डिवाइस में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. Tecno Pova 5G में 8GB रैम है और यह 3GB वर्चुअल रैम के साथ भी आता है. कंपनी का यह भी दावा है कि 5G इनेबल स्मार्टफोन 11 बैंड के लिए सपोर्ट देता है. Tecno Pova 5G पैंथर गेम इंजन 2.0 के साथ आता है जो गर्मी, फ्रेम लॉस रेट और बिजली की खपत को कम करके पावरफुर और डायनेमिक गेम परफोर्मेंश की पेशकश करने का वादा करता है. फोन में दी गई बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Tecno Pova 5G की कीमतTecno Pova 5G की कीमत 19,999 रुपये है और यह एथर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. यह 14 फरवरी से अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तहत, खरीदारों को स्मार्टफोन के साथ 1,999 रुपये का एक पावर बैंक फ्री में मिलेगा.