
Team India Weakness: मेलबर्न में इन 5 कमियों ने डुबोई भारतीय टीम की नैया... ऐसे कैसे जीतेंगे सिडनी?
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का आखिरी यानी पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में होना है. यह मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम को यह टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करनी है, तो उसे हर हाल में अपनी 5 कमियां सुधारनी होंगी, जो मेलबर्न टेस्ट में सामने आई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
Team India Weakness Exposed after Melbourne Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में सोमवार (30 दिसंबर) को खत्म हुआ.
इस मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 184 रनों से जीती. इस तरह मेजबान टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. बता दें इस टेस्ट में भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 155 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के बाद भारतीय टीम की कई कमियां उजागर हुई हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का आखिरी यानी पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में होना है. यह मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम को यह टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करनी है, तो उसे हर हाल में अपनी 5 कमियां सुधारनी होंगी, जो मेलबर्न टेस्ट में सामने आई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना
पर्थ टेस्ट को हटा दें तो इस टेस्ट सीरीज के बाकी 3 मुकाबलों में टॉप बैटिंग ऑर्डर ने भारतीय टीम को बड़ी पार्टनरशिप नहीं दी है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 201 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.
इसके बाद हर मैच में भारतीय टीम पहले और दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी को तरसती दिखी है. इस मामले में भारतीय टीम मैनेजमेंट को खास तैयारी करने की जरूरत है, क्योंकि अच्छी शुरुआत नहीं मिलेगी तो टेस्ट जीतना नामुमकिन सा हो जाता है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












