
Team India New Test Captain: जसप्रीत बुमराह टेस्ट कप्तानी की रेस से बाहर..! अब बचे ये 2 दावेदार, BCCI जल्द लेगा फैसला
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगला टेस्ट कप्तान बनने से इनकार कर दिया है. बूम बूम बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के सभी 5 मैच नहीं खेलना चाहते हैं. भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है.
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे से ठीक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. रोहित ने 7 मई (बुधवार) को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी. रोहित के संन्यास का मतलब है कि भारत को इंग्लैंड दौरे के लिए नया टेस्ट कप्तान चुनना होगा.
बुमराह रेस से बाहर... अब कप्तानी के लिए ये 2 दावेदार
भारतीय चयनकर्ता नए कप्तान के नाम पर चर्चा करने और टीम सेलेक्शन के लिए अगले सप्ताह बैठक कर सकते हैं. स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगला टेस्ट कप्तान बनने से इनकार कर दिया है. बूम बूम बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहते हैं.
भारतीय चयनकर्ता उस खिलाड़ी को प्राथमिकता देने जा रहे हैं, जो सीरीज के पांचों मुकाबले खेल सके. शुभमन गिल या ऋषभ पंत को अब टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही इन्हीं दोनों में किसी एक को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 मई तक होने की उम्मीद है.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सभी 5 टेस्ट मैच खेले थे. हालांकि सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में बुमराह इंजर्ड हो गए थे. तब बुमराह की इंजरी की वजह ज्यादा वर्कलोड बताया गया था. बैक इंजरी के चलते बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे. हालांकि उन्होंने फिट होकर जबरदस्त वापसी की है. बुमराह ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक 7 मैच खेलकर 11 विकेट चटकाए हैं.
विराट कोहली भी ले सकते संन्यास

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












