
Team India Cricket Schedule: 3 महीने में बैक टू बैक क्रिकेट, भारत आएंगी बड़ी 3 टीमें, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
AajTak
नए साल की शुरुआत से ही टीम इंडिया क्रिकेट के घरेलू सीजन में व्यस्त हो जाएंगी. अगले तीन महीने में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड की टीमें भारत का दौरा करेंगी. बीसीसीआई द्वारा गुरुवार को इसका फुल शेड्यूल जारी किया गया है.
टीम इंडिया इस वक्त बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज खेल रही है, वनडे सीरीज भारतीय टीम गंवा चुकी है और टेस्ट सीरीज होना बाकी है. लेकिन इस सीरीज के बाद भी भारतीय टीम फ्री नहीं होगी, क्योंकि बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के घरेलू शेड्यूल को जारी कर दिया गया है. अगले तीन महीने में भारत में मैच खेलने के लिए तीन देशों की टीम आएंगी और मार्च तक लगातार मैच ही मैच होंगे.
बीसीसीआई द्वारा गुरुवार को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल जारी किया गया. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी, मार्च में भारत में रहेगी.
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces schedule for Mastercard home series against Sri Lanka, New Zealand & Australia. #TeamIndia | #INDvSL | #INDvNZ | #INDvAUS | @mastercardindia More Details 🔽https://t.co/gEpahJztn5
श्रीलंका को भारत में 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है. जबकि न्यूजीलैंड भी 3 वनडे, 3 टी-20 खेलने भारत आ रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का दौरा बड़ा होने वाला है, क्योंकि यहां 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी साथ ही 3 वनडे मैच भी खेले जाने हैं. तीनों टीमों का पूरा शेड्यूल यहां देखें...
श्रीलंका का भारत दौरा 2023: • पहला टी20 - 3 जनवरी (मुंबई) • दूसरा टी20 - 5 जनवरी (पुणे) • तीसरा टी20 - 7 जनवरी (राजकोट) • पहला वनडे - 10 जनवरी (गुवाहाटी) • दूसरा वनडे - 12 जनवरी (कोलकाता) • तीसरा वनडे - 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2023: • पहला वनडे - 18 जनवरी (हैदराबाद) • दूसरा वनडे - 21 जनवरी (रायपुर) • तीसरा वनडे - 24 जनवरी (इंदौर) • पहला टी20 - 27 जनवरी (रांची) • दूसरा टी20 - 29 जनवरी (लखनऊ) • तीसरा टी20 - 1 फरवरी (अहमदाबाद)

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












