
Team India: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टेस्ट टीम का कप्तान? विकल्प तलाश रहा बीसीसीआई, इन नामों पर चर्चा
AajTak
बता दें कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही 38 साल के हो जाएंगे. जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से उनके डिप्टी हैं. लेकिन बुमराह की फिटनेस चिंताओं के कारण बीसीसीआई उन्हें अगला टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर आशंकित है.
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. हार के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वो 5 पारियों में 31 रन ही बना सके थे. रोहित ने खराब फॉर्म के चलते खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया था.
रोहित के बाद कौन होगा कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया दौरे में करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भविष्य की योजना बनाना शुरू कर दिया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद टेस्ट में कप्तानी के विकल्प तलाशने में जुटा हुआ है. वैसे रोहित के ही इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करने की संभावना है, जहां भारत को मेजबान टीम के खिलाफ जून-अगस्त में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. हालांकि रोहित कब तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहेंगे, ये देखना होगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'सेलेक्टर्स और बोर्ड के अधिकारियों ने रोहित संग पिछली सेलेक्शन मीटिंग के समय इस पर चर्चा की थी. रोहित से पूछा गया कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह अपने भविष्य की योजना कैसे बनाना चाहते हैं. टीम मैनेजमेंट के पास आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र और ओडीआई वर्ल्ड कप के लिए कुछ योजनाएं हैं. वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ट्रांजिशन अच्छे तरीके से हो.'
बता दें कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही 38 साल के हो जाएंगे. जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से उनके डिप्टी हैं. लेकिन बुमराह की फिटनेस चिंताओं के कारण बीसीसीआई उन्हें अगला टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर आशंकित है. समझा जाता है कि चयनकर्ता किसी ऐसे युवा को कप्तानी देना चाहते हैं जो टीम को आगे ले जा सके. सूत्र ने बताया, 'बुमराह के लिए लंबी टेस्ट सीरीज या पूरा सीजन खेलने की संभावना हमेशा संदेह में रहेगी. चयनकर्ता शायद ज्यादा स्थिर विकल्प चाहते हैं.'
ये युवा ओपनर भी रेस में

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










