
Suryakumar Yadav: तीन देश 3 शतक... सूर्या को रोकना नामुमकिन! शतकीय पारी से बना डाले कई रिकॉर्ड
AajTak
टीम इंडिया ने श्रीलंका को राजकोट में खेले गए टी20 मुकाबले में 91 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए नाबाद 112 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ भी शतक जड़कर सूर्या ने बता दिया है कि उन्हें रोकना फिलहाल नामुमकिन है.
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका को 91 रनों से पराजित किया. भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को 229 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 137 रनों पर पैक हो गई. दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है, जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाना है.
तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे. चौथे पोजीशन पर बैटिंग करने उतरे सूर्यकुमार ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए 51 गेंदों पर 112 रन बना डाले. अपनी नाबाद पारी में सूर्यकुमार यादव ने 9 छक्के और सात चौके उड़ाए. सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह तीसरा शतक रहा.
𝓢𝓮𝓷𝓼𝓪𝓽𝓲𝓸𝓷𝓪𝓵 𝓢𝓾𝓻𝔂𝓪 👏👏 3⃣rd T20I ton for @surya_14kumar & what an outstanding knock this has been 🧨 🧨#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/kM1CEmqw3A
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में भी जड़ा था शतक
टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का पहला शतक पिछले साल जुलाई में नॉटिंघम के मैदान पर आया था. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी. फिर नवबंर 2022 में माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन ठोक डाले. यानी कि सूर्यकुमार ने पहले इंग्लैंड, फिर न्यूजीलैंड और अब अपने घर पर टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा है. आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव फिलहाल नंबर-1 बल्लेबाज हैं. सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर एक बार फिर बता दिया है कि उन्हें नंबर-1 की रैंकिंग क्यों मिली है.
मैक्सवेल की बराबरी पर पहुंचे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










