
Suez canal Block: जब आठ साल तक बंद रही थी स्वेज नहर
Zee News
8 साल लंबे जाम की वजह दो पड़ोसी मुल्कों के बीच युद्ध था. स्वेज कैनाल (suez canal) के एक छोर पर इजरायल है दूसरे पर मिस्र, दोनों देशों के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं हैं, यह बात जग जाहिर है.
नई दिल्लीः इस वक्त स्वेज कैनल (suez canal) में कार्गो कंटेनर शिप एवर गिवेन (Ever Given) का फंस जाना दुनिया में एक बड़ा व्यापारिक संकट पैदा कर रहा है. मिस्र की इस नहर में दुनियाभर के 300 से ज्यादा मालवाहक जहाज और तेल कंटेनर फंस गए हैं. हालात यह हो गए हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है, साथ ही दुनिया भर में कई उत्पादों की कमी का संकट पैदा होने की आशंका हो गई है. टॉइलट पेपर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी सुजानो एसए ने चेतावनी दी है कि जहाज के फंसने से वैश्विक स्तर पर टॉइलट पेपर का संकट पैदा हो सकता है.More Related News
