
SRH Vs LSG Match Preview: हैदराबाद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को कैसे रोकेंगे ऋषभ पंत? आज लखनऊ के सामने हैदराबाद की चुनौती
AajTak
IPL 2025 सीजन का 7वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ टीम और हैदराबाद के बीच अब तक 4 ही मुकाबले हुए हैं. इसमें लखनऊ टीम का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 बार जीत का परचम लहराया है.
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का 7वां मुकाबला आज (27 मार्च) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
पहले मैच में हार का सामना करने वाली ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को सनराइजर्स के बल्लेबाजों से निपटना होगा, जो किसी भी तरह के आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं. पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम ने इस सीजन में भी अपने आक्रामक अंदाज बरकरार रखे हैं.
हैदराबाद ने अपना पहला मैच जीता
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उसकी टीम आईपीएल में अपने सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई थी. सनराइजर्स ने यह मैच 44 रनों से जीता था. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
ऐसे में ऋषभ पंत के लिए अपने प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में उन पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे, जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल है.
ऐसा लग रहा था कि किशन एक मिशन पर हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा छोड़े जाने के बाद आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा और 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी में 6 छक्के और 11 चौके लगाए.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.











