
Solar Eclipse 2021: भारत में कहां दिखेगा 'Ring Of Fire' और साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा? जानें यहां
ABP News
सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021) 10 जून को है. वृष राशि में सूर्य ग्रहण लग रहा है.सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) के दौरान रिंग ऑफ फायर की स्थिति बनेगीभारत में रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) की स्थिति कहां देखी जा सकेगी, आइए जानते हैं.
Surya Grahan 10 June 2021: सूर्य ग्रहण की प्रक्रिया जारी है. 10 जून, गुरुवार को सूर्य ग्रहण दोपहरे 1 बजकर 42 मिनट से आरंभ हुआ था. पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य का ग्रहण 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा. रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire)10 जून 2021 को लग रहा सूर्य ग्रहण साल का पहला सूर्य ग्रहण है. भारत में इस सूर्य ग्रहण को आंशिक ग्रहण माना जा रहा है, लेकिन भारत में इसका सबसे अधिक प्रभाव हिमालय से सटे राज्यों विशेषकर लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में देखा जा रहा है. लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में रिंग ऑफ फायर की स्थिति देखी जा सकती है. खगोल प्रेमी इस अद्भूत नजारे को इंटरनेट के माध्यम से लाइव देख सकते हैं. रिंग ऑफ फायर का पीक टाइम शाम 4 बजकर 16 मिनट का बताया जा रहा है. इस दौरान सूर्य और चंद्रमा वृष राशि में 25 डिग्री पर युति करेंगे. इस नजारे को बिना सुरक्षा उपकरणों के नहीं देखना चाहिए. इससे आंखों को नुकसान पहुंचाने का खतरा बना रहता है.More Related News
