
Smart Idea: बोनस मिलने वाला है... दिवाली शॉपिंग के अलावा कर सकते हैं ये 5 काम
AajTak
Festive Bonus: अधिकतर लोग बोनस में मिले पैसे को फेस्टिव शॉपिंग में ही खर्च कर देते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो इस रकम का एक हिस्सा आप अपने लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल हेल्थ को बेहतर करने के लिए अलग रख सकते हैं.
फेस्टिव सीज़न का आगाज हो गया है, दिवाली से पहले कर्मचारी अपने बोनस का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि वे फेस्टिव शॉपिंग और खर्चों में इसका इस्तेमाल कर सकें. यूं तो बोनस का इस्तेमाल ऐसे खर्चों के लिए करना स्वाभाविक है. लेकिन आप चाहें तो इस रकम का एक हिस्सा आप अपने लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल हेल्थ को बेहतर करने के लिए अलग रख सकते हैं.
इस हिस्से का रणनीतिक उपयोग आपके बकाया कर्ज को कम करने, वित्तीय सुरक्षा को मज़बूत करने और आपके लॉन्ग टर्म वित्तीय लक्ष्यों को जल्द हासिल करने में मदद कर सकता है. Paisabazaar की CEO संतोष अग्रवाल ने कुछ ऐसे तरीके बताए हैं, जिनसे आप अपने फेस्टिव बोनस का उपयोग कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं.
1. इमरजेंसी फंड बनाएं या उसे टॉप-अप करें नौकरीपेशा लोगों को कम से कम 6 महीने तक के जरूरी खर्चों जैसे- बिजली-पानी के बिल, EMI, इंश्योरेंस प्रीमियम, किराया और बच्चों की पढ़ाई वगैरह को पूरा करने जितना इमरजेंसी फंड बनाकर रखना चाहिए. साथ ही, समय के साथ बढ़ती महंगाई और खर्चों को ध्यान में रखते हुए इस फंड को समय-समय पर बढ़ाना या टॉप-अप करना चाहिए. पर्याप्त इमरजेंसी फंड न होने पर आपको अधिक ब्याज दरों पर लोन लेने या महत्वपूर्ण वित्तीय लक्ष्यों के लिए रखे गए निवेशों को तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. इसलिए जिनके पास पर्याप्त इमरजेंसी फंड नहीं है, उन्हें अपने अतिरिक्त फेस्टिव बोनस का इस्तेमाल अपने इमरजेंसी फंड को बनाने या उसे बढ़ाने के लिए करना चाहिए.
2. लोन की ब्याज लागत कम करने के लिए प्रीपेमेंट करें अगर आपका कोई लोन चल रहा है, तो आप अपने बोनस का इस्तेमाल उस लोन के प्रीपेमेंट के लिए कर सकते हैं। यह ब्याज लागत घटाने का एक स्मार्ट तरीका है और खासकर लंबी अवधि वाले लोन के लिए यह अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है. प्रीपेमेंट करते समय लोन अवधि घटाने का विकल्प चुनें, क्योंकि इससे लंबे समय में ज़्यादा बचत होगी. हालांकि, आपकी EMI समान रहेगी. EMI कम करने का विकल्प तभी चुनें जब आप मासिक तौर पर अपनी डिस्पोज़ेबल इनकम (अतिरिक्त रकम) बढ़ाना चाहते हों.
3. लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस बीमा लें जीवन बीमा योजनाएं आपके आश्रितों को आपके जाने के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती हैं. आदर्श रूप से, जीवन बीमा कवर आपकी वार्षिक आय के कम से कम 15 गुना होना चाहिए और इसके लिए टर्म इंश्योरेंस सबसे किफायती विकल्प है. इसलिए जिनके पास अपर्याप्त या कोई जीवन बीमा कवर नहीं है, वे अपने फेस्टिव बोनस या उसके एक हिस्से का उपयोग टर्म प्लान खरीदने में लगाने पर विचार कर सकते हैं. इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा और पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी हो, ताकि अस्पताल में भर्ती या दुर्घटना के दौरान होने वाले वित्तीय जोखिम से सुरक्षा मिल सके.
4. शॉर्ट-टर्म के लिए कॉरपोरेट बॉन्ड और हाई-यील्ड बैंक FDs में करें निवेश तीन साल के भीतर मैच्योर होने वाले फाइनेंशियल गोल्स को आमतौर पर शॉर्ट-टर्म फाइनेंशियल गोल्स कहा जाता है. इतनी अवधि के निवेश बाज़ार के उतार-चढ़ाव या करेक्शन से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए अक्सर पर्याप्त नहीं होते. इसलिए शॉर्ट-टर्म फाइनेंशियल गोल्स के लिए निवेशकों को उच्च रिटर्न की तुलना में कैपिटल प्रोटेक्शन और आय निश्चितता को अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए. इसके लिए फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स जैसे- बैंक एफडी और बॉन्ड अधिक उपयुक्त हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










