
SL vs IND 2nd T20 Playing XI: कप्तान सूर्या अपनाएंगे पुराना फॉर्मूला, दूसरे टी20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पल्लेकेल में खेला जाएगा. दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन श्रीलंका को हल्के में बिल्कुल नहीं लिया जा सकता है. बता दें कि भारत और श्रीलका के बीच अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई (रविवार) को पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 43 रनों से जीत हासिल की थी. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करके टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा.
शिवम दुबे फिर बैठेंगे बाहर!
देखा जाए तो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसने उसे पहले टी20 में जीत दिलाई थी. यानी दूसरे टी20 मैच में भी वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद और शिवम दुबे के बाहर रहने की संभावना है.
🎥 Showcasing some of #TeamIndia's stars from first T20I 🙌#SLvIND | @surya_14kumar | @akshar2026 | @ParagRiyan pic.twitter.com/LRG1ZiIiQa
उप-कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल एक बार फिर ओपनिंग में मोर्चा संभाल सकते हैं. इसके बाद नंबर-3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभालेंगे. चौथे नंबर पर ऋषभ पंत का आना लगभग तय है. फिर रियान पराग, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिलेगा. स्पिनिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. बतौर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी.
जहां तक श्रीलंका की बात है तो वह भी इस मैच में भारत के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेगा. श्रीलंका का तेज गेंदबाजी विभाग पूरी तरह मथीशा पथिराना पर निर्भर है, जिन्होंने पहले मैच में चार विकेट लिए थे. भारत की तरह श्रीलंका भी नए दौर की शुरुआत कर रहा है. उसने कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज चरिथ असलंका को सौंपी है. श्रीलंका के पास कई अनुभवी खिलाड़ी है जिनमें पूर्व कप्तान दासुन शनाका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और दिनेश चांडीमल शामिल हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












