
Singapore Airlines फ्लाइट टर्बुलेंस: देखें घटना के बाद की भयानक तस्वीरें, हादसे में गई एक जान
AajTak
सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में गंभीर टर्बुलेंस और एक यात्री की मौत की घटना के बाद फ्लाइट की भीतर की भयावह वीडियो और तस्वीरों भी सामने आई हैं. यहां हम आपको उसी फ्लाइट के भीतर की ऐसी ही तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
बीते मंगलवार को लंदन से आ रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट को गंभीर टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट में मौजूद एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई. घटना में 30 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें कम से कम 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एयरलाइंस कंपनी ने बाद में एक बयान में बताया कि विमान उड़ान के दस घंटे बाद 37000 फीट की ऊंचाई पर था, जब एक खतरनाक टर्बुलेंस हुआ और विमान तीन मिनट में 6000 फीट नीचे उतर गया.
घटना के बाद फ्लाइट की भीतर की भयावह वीडियो और तस्वीरों भी सामने आई हैं. यहां हम आपको उसी फ्लाइट के भीतर की ऐसी ही तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इन्हें देखकर आपको हादसे की गंभीरता का अंदाजा लग जाएगा.
1. प्लेन के भीतर हवा में लटकते बॉक्स
हालात बिगतड़े ही पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान किया और विमान को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा. एयरलाइंस ने कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि बोइंग 777-300ER विमान में कई लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई.'
2. टूटे ओवरहेट बिन से लटकते ऑक्सीजन मास्क
सवार पैसेंजर्स में सबसे ज्यादा लोग ऑस्ट्रेलिया के 56 थे. वहीं ब्रिटेन के 47, सिंगापुर के 41 और न्यूजीलैंड के 23 यात्री सवार थे. इनके अलावा कनाडा से 2, जर्मनी से 1, भारत से 3, इंडोनेशिया से 2, आइसलैंड से 1, आयरलैंड से 4, इजराइल से 1, मलेशिया से 16, म्यांमार से 2, फिलीपींस से 5, दक्षिण कोरिया से 1, स्पेन से 2 और अमेरिका से चार यात्री सवार थे.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












