
Shoaib Malik Match Fixing: एक ओवर में 3 नो बॉल! शोएब मलिक मैच फिक्सिंग के घेरे में आए, क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट खत्म
AajTak
Shoaib Malik Match Fixing Update: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक मैच फिक्सिंग के घेरे में आ गए हैं. हाल में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में तीन नो-बॉल फेंकी थी. इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. अब उनको इस मामले में कड़ी सजा मिलेगी.
Shoaib Malik Match Fixing in BPL 2024: सना जावेद से तीसरी शादी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक बुरी तरह फंस गए हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे मलिक का उनकी टीम ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है.
शोएब मलिक हाल में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलते हुए नजर आए थे. शोएब BPL में फॉर्च्युन बारिशल (Fortune Barishal) की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने 22 जनवरी को मीरपुर में खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) के खिलाफ मैच में एक के बाद एक लगातार तीन नो बॉल फेंकी थीं. इसके बादवो सोशल मीडिया पर तमाम पाकिस्तानी और क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए थे.
ताजा अब मलिक को लेकर मैच फिक्सिंग की जांच होगी, अगर वो इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती है. इसके बाद उनको BPL से हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है. वहीं उनके दूसरे टी20 लीग्स में भी खेलने पर फुल स्टॉप लग सकता है.
मलिक ने पावरप्ले में की थी बॉलिंंग
BPL में मलिक फॉर्च्यून बरिशल (Fortune Barishal) टीम से खेलते हैं, जिसकी कप्तानी तमीम इकबाल के हाथों में है. फॉर्च्युन बारिशल ने हाल में एक मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाए थे. इस दौरान मुश्फिकुर रहीम ने 68 रनों की पारी खेली. जब खुलना टाइगर्स टारगेट चेज करने उतरी, तो कप्तान तमीम ने पावरप्ले में ही शोएब मलिक से गेंदबाजी करवाई. इस दौरान मलिक काफी महंगे साबित हुए.
शोएब मलिक: 1 ओवर में 3 नोबॉल और दिए 18 रन

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












