
Shani Jayanti 2021: शनि जयंती के दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, इस राशि पर पड़ेगा बेहद बुरा प्रभाव, जानें
ABP News
Solar Eclipse 2021:हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल शनि जयंती ज्येष्ठ मास की अमावस्या को मनाई जाती है. इस बार यह 10 जून को है. संयोग से इसी दिन साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा.इन दोनों का एक साथ होना इस राशि के बेहद अशुभ है. आइये जानें इस राशि के बारे में. इसी दिन शनि जयंती भी है.
Surya Grahan 2021 Sutak Kal date: पंचांग के अनुसार, 10 जून 2021 को सूर्य ग्रहण लगेगा. यह साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण होगा. हालांकि यह इस साल का दूसरा ग्रहण होगा. साल का पहला ग्रहण, चंद्र ग्रहण था जो कि 26 मई को लगा था. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जायेगी. यह तिथि भी 10 जून को पड़ रही है. अर्थात शनि जयंती के दिन ही इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. इसका वृषभ राशि पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा. आइये जानें. Shani Jayanti 2021: कब है शनि जयंती? इस पूजा विधि से शनिदेव होंगे प्रसन्न, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्त्वMore Related News
