
Shah Rukh Khan Chennai Connection: जवान हो या KKR... फिल्म से लेकर क्रिकेट तक शाहरुख के लिए लकी रहा 'चेन्नई कनेक्शन', जानिए गजब संयोग
AajTak
फिल्मी करियर हो या क्रिकेट... जहां भी और जब भी शाहरुख को स्ट्रगल करते देखा गया, तब उनकी नैया इस 'चेन्नई कनेक्शन' ने ही पार लगाई है, खासकर 2010 के बाद से. जब शाहरुख फिल्मों में हिट या ब्लॉकबस्टर के लिए तरसे, तब उन्होंने चेन्नई की ओर रुख किया. ऐसा ही कुछ क्रिकेट में भी देखने को मिला है. केकेआर टीम ने 2 खिताब चेन्नई में ही जीते हैं. आइए जानते हैं शाहरुख का 'चेन्नई कनेक्शन'...
Shah Rukh Khan Chennai Connection: बॉलीवुड में किंग खान और बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए 2023 से लेकर अब तक बेहद अच्छा समय चल रहा है. फिल्मी करियर हो या क्रिकेट... हर जगह से शाहरुख के लिए खुशखबरी ही सामने आ रही हैं. 2023 में शाहरुख की 3 फिल्मों ने बड़े पर्दे पर धूम मचाई थी.
अब 2024 में 58 साल के शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने धूम मचा दी है. इस टीम ने 10 साल बाद IPL में अपना तीसरा खिताब जीत लिया है. मगर इन सब खुशियों का चेन्नई से खास कनेक्शन है. जी हां... शाहरुख खान का चेन्नई से एक खास कनेक्शन रहा है, जिसके बारे में कम ही फैन्स को पता होगा..
फिल्मी करियर हो या क्रिकेट... जहां भी और जब भी शाहरुख को स्ट्रगल करते देखा गया, तब उनकी नैया इस 'चेन्नई कनेक्शन' ने ही पार लगाई है, खासकर 2010 के बाद से. जब शाहरुख फिल्मों में हिट या ब्लॉकबस्टर के लिए तरसे, तब उन्होंने चेन्नई की ओर रुख किया. उन्होंने अपनी फिल्म में 'चेन्नई कनेक्शन' वाला फेक्टर जोड़ा और फिर कमाल कर दिया.
ऐसा ही कुछ क्रिकेट में भी देखने को मिला है. शाहरुख की केकेआर टीम ने अपना पहला खिताब 2012 में चेन्नई के मैदान पर ही जीता था. इसके बाद 2014 में दूसरा खिताब बेंगलुरु में जीता. मगर फिर 10 साल खिताब का सूखा रहा. अब 2024 में चेन्नई कनेक्शन जुड़ा, तो शाहरुख की केकेआर टीम ने धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. आइए 2010 के बाद से जानते हैं कि शाहरुख के लिए कैसे 'चेन्नई कनेक्शन' काफी लकी रहा...
- 2012 में KKR ने पहला IPL खिताब चेन्नई में जीता
IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. तब पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था. यह फाइनल मुंबई में हुआ था. इसके बाद लगातार सीजन में फाइनल मैच जोहानिसबर्ग और मुंबई में खेला गया. मगर 2011 सीजन चेन्नई में हुआ, तब CSK टीम ही चैम्पियन बनी. इसके बाद 2012 सीजन भी फाइनल में हुआ, तो केकेआर जरा भी नहीं चूकी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










