
Sensex ने रचा इतिहास... पहली बार 70000 के पार, Nifty ने भी किया कमाल
AajTak
Sensex At New High : सेंसेक्स ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया.
शेयर बाजार (Share Market) में बीते हफ्ते से जो तेजी का दौर शुरू हुआ, वो लगातार जारी है. बाजार के दोनों इंडेक्स लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) इतिहास रचते हुए नए मुकाम पर पहुंच गया. जी हां, सेंसेक्स 70 हजारी हो गया है. मार्केट में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में 70,048.90 का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी-50 (Nifty-50) की, तो ये भी शुरुआती कारोबार में ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
70 हजारी हो गया बीएसई का Sensex सबसे पहले बात करते हैं बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) की, तो सोमवार को इसने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया. इससे पिछले कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सेंसेक्स इंडेक्स 69,825.60 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
Nifty भी नए हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी लगातार नए हाई लेवल पर पहुंचता जा रहा है. सोमवार को Nifty-50 भी हरे रंग पर ओपन हुआ. निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 10.70 अंक की उछाल मारते हुए 20,980.10 के लेवल पर की और फिर आगे बढ़ने लगा. सुबह 10 बजे तक ये करीब 40 अंक की तेजी लेते हुए 21,019.80 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है.
इन शेयरों में दर्ज की गई तेजी Stock Market ओपन होने के साथ जहां 1901 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 606 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिन्होंने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बीच 157 शेयरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ओएनजीसी (ONGC), कोल इंडिया (Coal India), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
इसके विपरीत डॉ रेड्डीज लैब्स (Dr Reddy's Labs), एशियन पेंट्स (Asian Paints), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सिप्ला (Cipla) और सन फार्मा (Sun Pharma) के स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
दिसंबर में इतना चढ़ गया सेंसेक्स साल के आखिरी महीने यानी चालू दिसंबर महीने की बात करें तो Sensex ने जोरदार तेजी के साथ कारोबार किया है. सेंसेक्स में दिसंबर के महीने में 3000 अंकों से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं बीएसई के इस इंडेक्स ने अपने निवेशकों को इसी महीने अब तक 4 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा Nifty की बात करें तो ये इंडेक्स निवेशकों को साढ़े 4.40 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









