
SBI बेच रहा है 25000 करोड़ के शेयर, लेकिन आप नहीं कर सकते अप्लाई... जानिए क्यों?
AajTak
SBI QIP offer: अधिकतर रिटेलर को ये पता नहीं है कि वो QIP में अप्लाई नहीं कर सकते हैं. आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा, कि फिर QIP किसके लिए है, कौन अप्लाई कर सकता है?
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने QIP के जरिये फंड जुटाने का ऐलान किया है. निवेशकों के लिए QIP बुधवार को ही ओपन हो गया है. SBI के QIP को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बैंक का क्यूआईपी के जरिये 25000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.
इस बीच गुरुवार को एसबीआई के शेयरों पर नजर डालें तो फिलहाल NSE पर ये शेयर 4.70 रुपये यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 837 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 4.92 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है.
दरअसल, QIP का फ्लोर प्राइस 811 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो इसके वर्तमान भाव से करीब 2.5 फीसदी कम है. अधिकतर रिटेलर को ये पता नहीं है कि वो QIP में अप्लाई नहीं कर सकते हैं. आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा, कि फिर QIP किसके लिए है, कौन अप्लाई कर सकता है?
आइए सबसे पहले जानते हैं कि QIP किसे कहते हैं?
QIP का पूरा नाम क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (Qualified Institutional Placement) है. यह एक पूंजी जुटाने का एक तरीका है, जिसके तहत कोई भी लिस्टेड कंपनी अपने शेयरों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) जैसे म्यूचुअल फंड, बैंकों, बीमा कंपनियों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) और अन्य संस्थागत निवेशकों को निजी तौर पर बेचती है.
यह पूरी प्रक्रिया सेबी (Securities and Exchange Board of India) के दिशानिर्देशों के तहत होती है और इसका उद्देश्य कंपनी को जल्दी और सही जगह से धन जुटाने में मदद करना है.

Vivo X300 Review: ये फोन पावरफुल हार्डेवेयर और कैमरा सेटअप के साथ आता है. लेकिन ये बेहद कॉम्पैक्ट है. छोटे स्मार्टफोन मार्केट में ज्यादा नहीं हैं. ऐसे में अगर कॉम्पैक्ट, लेकिन पावरफुल फोन चाहिए तो ये ऑप्शन आपके लिए अच्छा हो सकता है. आइए जानते हैं हफ्ते भर यूज करने के बाद ये फोन कैसा परफॉर्म करता है.

Aaj 6 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि सुबह 08.01 बजे तक फिर चतुर्थी तिथि, अश्लेषा नक्षत्र, दोपहर 12.17 बजे तक फिर मघा नक्षत्र, चंद्रमा- कर्क में दोपहर 12.17 बजे तक फिर सिंह में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.06 बजे से दोपहर 12.48 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.03 बजे से दोपहर 16.21 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











