
Sardar Patel की जगह Mahatma Gandhi ने Jawaharlal Nehru को क्यों Prime Minister बनाया?
AajTak
सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जगह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) को क्यों प्रधानमंत्री (Prime Minister) के लिए चुना? जबकि कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष के चुनाव के वक्त 15 में से 13 वर्किंग कमेटी ने सरदार पटेल (Sardar Patel) के नाम पर मुहर लगाई थी. बावजूद इसके महात्मा गांधी ने नेहरू का नाम आगे बढ़ाया और कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते नेहरू प्रधानमंत्री बन गए.

दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई. एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. कार में 5 से 6 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा. स्कॉर्पियो पूरी तरह से कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गयी है.

Happy Lohri 2026 Wishes in Hindi: मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. लोहड़ी का त्योहार सुख-समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग अग्नि के चारों ओर घेरा बनाकर परिक्रमा करते हैं. अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डाली जाती हैं. इस अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और प्रियजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से खास मैसेज भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

ईरान में इस वक्त 47 सालों में सबसे बड़ा आंदोलन चल रहा है. जनता महंगाई, बेरोजगारी और कट्टरपंथी नियमों से नाराज है. सरकार की सख्ती और सुरक्षाबलों की कार्रवाई ने हालात को और बिगाड़ दिया है. ईरान के लोग लंबे समय से इस्लामिक व्यवस्था और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर लगे प्रतिबंधों से असंतुष्ट हैं. दूसरी तरफ अमेरिका और ईरान की दुश्मनी का इतिहास पुराना है. 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े. ईरान के परमाणु कार्यक्रम, इजरायल विरोधी रुख और पश्चिम एशिया में उसकी नीतियों ने अमेरिका से टकराव को और गहरा किया. आज हालात ऐसे हैं कि ईरान के भीतर आंदोलन और बाहर अमेरिका से दुश्मनी, दोनों मिलकर देश को संकट में डाल रहे हैं.

देश के तमाम राज्यों में यात्रियों की जिंदगी से खुल्लम-खुल्ला खिलवाड़ हो रहा है. पूरा खेल परमिट की आड़ में चल रहा है. यात्रियों से पूरा पैसा वसूला जाता है लेकिन सुरक्षा की गारंटी के नाम पर आंखों में धूल झोंकने का खेल चल रहा है. बस ऑपरेटर सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. आजतक के स्टिंग में देखें सड़कों पर दौड़ रहीं स्लीपर बसों का डरावना सच.

ईरान में अब लोगों का गुस्सा सीमाएं तोड़ रहा है, तो दूसरी तरफ अमेरिका ने अपनी तोप का मुंह ईरान की ओर घुमा दिया है. विद्रोह की आग को शांत करना अब खामेनेई के लिए मुश्किल होता नजर आ गया है. हालात पूरी तरह गृहयुद्ध जैसे हो चुके हैं और अमेरिका इस मौके को भुनाने पूरी तैयार है. क्या ईरान में खामेनेई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन उम्मीदवारों की अर्जी पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया जो 30 दिसंबर को शाम 5 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को पूरा नहीं कर सके थे. अदालत ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में सुनवाई 21 जनवरी को चुनाव के 6 दिन बाद करेगी. ऐसे उम्मीदवार अब इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या वे अपनी अर्जी सुप्रीम कोर्ट ले जाएं.

दिल्ली के रोहिणी इलाके में तीन दिन से लापता चार साल की मासूम बच्ची का शव नाले से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. 9 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने ड्रोन, स्निफर डॉग और टेक्निकल सर्विलांस से बच्ची की तलाश की थी. शव मिलने के बाद एफएसएल टीम ने जांच की. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है जबकि परिवार में मातम पसरा हुआ है.

हिमाचल के सोलन में भीषण आग से बड़ा हादसा हुआ है. चार मंजिला इमारत में लगी आग में एक आठ साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. दमकल, पुलिस और राहत एजेंसियां लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं. कई परिवार बेघर हो गए हैं और प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है.

सोमनाथ मंदिर पर पहले हमले के पूरा होने के 1000 साल के अवसर पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. इस पर्व का प्रभाव इंटरनेट पर भी साफ देखा गया. बड़ी संख्या में लोगों ने सोमनाथ मंदिर को ऑनलाइन खोजा. इस मायने में सोमनाथ मंदिर पिछले 20 वर्षों में सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्थल बना.




