
Sania Mirza and Shoaib Malik: गोरा पैदा हो बच्चा, सानिया मिर्जा ने किया था ये काम, शोएब मलिक ने बताया
AajTak
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. फिर शादी के दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को शेयर करने से परहेज नहीं करते हैं. साल 2018 में सानिया और शोएब एक बच्चे के पैरेंट्स बने थे. बेटे इजहान के जन्म देने के कुछ महीने बाद सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी शेयर की थी. सानिया ने मां बनने के बाद खेल के मैदान पर वापसी में आने वाली मुश्किलों के बारे में भी बताया था.
अब शोएब मलिक ने भी सानिया की प्रेग्नेंसी से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी शेयर की है. शोएब पाकिस्तानी अभिनेत्री उशना शाह के साथ निदा यासिर के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी बातों को रखा. शोएब ने कहा, "मेरी सास ने सानिया को प्रेग्नेंसी के दौरान सारे सेब खाने कहे थे क्योंकि उनका मानना था कि इससे बच्चा गोरा हो जाता है.
इसके बाद उशना ने कहा कि आपका बेटा गोरा है, जिस पर शोएब ने जवाब दिया, 'बहुत अच्छा, इसलिए मुझे लगता है कि यह नुस्खा काम कर गया.'
इस पर उशना ने कहा, 'मुझे लगता है कि लंबा और सुंदर होना बहुत अच्छी बात है. मेरा क्रश अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर कोबे ब्रायंट थे, जो एक ब्लैक अमेरिकन थे. इसलिए मैं इस चीज को नहीं मानता. हमारे इंडस्टरी में बहुत सारी खूबसूरत महिलाएं हैं, जिनका रंग सांवला है.'
12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब मलिक और सानिया शादी के बंधन में बंधे थे. तब दोनों की शादी को लेकर काफी विरोध भी किया था और सोशल मीडिया पर दोनों को काफी ट्रोल किया गया था. फिर शादी के दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












