
Samsung Galaxy Tab S10 FE भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
AajTak
Samsung Galaxy Tab S10 FE और Samsung Galaxy Tab S10 FE Plus टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों टैबलेट के अंदर कई अच्छे फीचर्स और 13MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है. यहां इनकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung ने भारत में टैबलेट की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज है. इस सीरीज के तहत दो डिवाइसों को लॉन्च किया है, जिसमें Samsung Galaxy Tab S10 FE और Tab S10 FE+ है.
ये दोनों डिवाइस प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड इंटेलीजेंट फीचर्स के साथ आते हैं. इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung Galaxy Tab S10 FE और Tab S10 FE + की कीमत
Samsung Galaxy Tab S10 FE की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है. वहीं Galaxy Tab S10 FE+ की शुरुआती कीमत 53,999 रुपये है. ये दोनों तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें ग्रे, सिल्वर, ब्लू कलर शामिल हैं. भारत में इसकी सेल 3 अप्रैल से शुरू होगी.
Samsung Galaxy Tab S10 FE
8GB + 128GB - Rs 42,999 (Wi-Fi only) 8GB + 128GB - Rs 50,999 (Wi-Fi + 5G) 12GB + 256GB - Rs 53,999 (Wi-Fi only) 12GB + 256GB - Rs 61,999 (Wi-Fi + 5G) Samsung Galaxy Tab S10 FE+ की कीमत

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












