
Samsung Galaxy M12 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, 12 हजार के अंदर हो सकती है कीमत
AajTak
Samsung Galaxy M12 को हाल ही में वियतनाम में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. अब जानकारी मिली है कि भारत में इसे अगले महीने या मार्च में ही लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग का ये फोन Galaxy M11 का ही अपग्रेड है और कंपनी के एफोर्डेबल गैलेक्सी M सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है.
Samsung Galaxy M12 को हाल ही में वियतनाम में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. अब जानकारी मिली है कि भारत में इसे अगले महीने या मार्च में ही लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग का ये फोन Galaxy M11 का ही अपग्रेड है और कंपनी के एफोर्डेबल गैलेक्सी M सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है. रिपोर्ट से जानकारी ये भी मिली है कि Galaxy M12 की कीमत भारत में 12 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है. हालांकि, इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में सैमसंग की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. न्यूज एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि सैमसंग देश में अपनी Galaxy M सीरीज का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है और अगले महीने यानी मार्च में Samsung Galaxy M12 को लॉन्च किया जा सकता है. टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने भी ऐसा ही पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, Samsung Galaxy M12 की कीमत भारत में 12,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है. हालांकि, टिप्स्टर ने दावा किया है कि इस नए स्मार्टफोन की कीमत 12 हजार रुपये के अंदर होगी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पूरे देश में गुस्सा है और हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बार भारत ऐसा जवाब देगा कि पाकिस्तान दोबारा ऐसी हिम्मत न कर सके. इसी माहौल में पाकिस्तान के भीतरी हालात भी काफी बिगड़े हुए हैं.बलूचिस्तान से लेकर पीओके तक विरोध की आवाजें उठ रही हैं.

भारत सरकार ने देश का पहला स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) बनाने के लिए बेंगलुरु के स्टार्टअप सरवम AI को चुना है. ये कंपनी देश का पहला LLM develop करने जा रही है. ये AI मॉडल भारतीय भाषाओं को समझने, तर्क करने और भारत की विशाल जनसंख्या के लिए खास तौर पर कस्टमाइज़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा.