
Samsung Galaxy F23 5G: आ रहा जबर्दस्त फीचर वाला फोन, 50MP का होगा कैमरा, 8 मार्च को लॉन्चिंग
ABP News
सैमसंग 8 मार्च को भारत में गैलेक्सी F23 5G फोन लॉन्च करेगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है.
दक्षिण कोरिया की पॉपुलर कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में 8 मार्च को गैलेक्सी F-सीरीज़ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इसका नाम Samsung Galaxy F23 5G होगा. लॉन्च से पहले, सैमसंग ने स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी दी है. इसके अलावा, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी फोन से जुड़ा एक पेज लाइव कर दिया गया है. ऐसे में साफ है कि डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. आइए जानते हैं फोन के बारे में सब कुछ.
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G: संभावित फीचर्ससबसे पहले डिजाइन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F23 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ बेज़ल-लेस डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें पीछे की तरफ आयताकार शेप वाले कैमरा सेटअप के साथ एक ट्रिपल कैमरा लेआउट मिलेगा. फोन की तस्वीरों से पता लगता है कि यह दो कलर ऑप्शन- मिंट और डार्क ग्रीन में उपलब्ध हो सकता है.
