
Samsung ला रहा दो नए 5G फोन, भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा
AajTak
Samsung आने वाले 26 दिसंबर को भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इन फोन के नाम Samsung Galaxy A15 5G और Samsung Galaxy A25 5G हैं. इनकी लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने दी है. ये दोनों 5G मिड रेंज स्मार्टफोन होंगे. इन दोनों फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये 26 दिसंबर को लॉन्च होंगे. यह दोनों फोन मिड रेंज सेगमेंट में दस्तक देंगे. इनका नाम Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G होगा. हाल ही में इन स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है, जहां से स्पेसिफिकेशन का पता चलता है.
दोनों स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इनमें 50 Megapixel का प्राइमरी कैमरा सेंसर है. कंपनी ने इसमें AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी है. आइए दोनों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
ये भी पढ़ेंः Samsung ने कम कर दी इस 5G फोन की कीमत, Amazon पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
Samsung Galaxy A25 5G में 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो Vison Booster टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर दिया है. इसमें इनहाउस चिपसेट का यूज़ किया है.
Samsung Galaxy A25 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 50-megapixel प्राइमरी कैमरे के साथ आता है. इसमें OIS का भी सपोर्ट मिलेगा. इसमें कई AI इनेबल फोटो एडिटिंग फीचर दिए हैं. हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में ये सभी फीचर्स एक जैसे ही होंगे या नहीं, अभी उसके बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










