
Samsung का 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
AajTak
साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग ने देश में Galaxy A21s स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. ये जानकारी एक मुंबई बेस्ट रिटेलर के हवाले से मिली है. ये स्मार्टफोन 48MP कैमरे और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है.
साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग ने देश में Galaxy A21s स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. ये जानकारी एक मुंबई बेस्ट रिटेलर के हवाले से मिली है. ये स्मार्टफोन 48MP कैमरे और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. मुंबई बेस्ट रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Galaxy A21s के दो वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है. ऐसे में ग्राहक बेस 4GB + 64GB वेरिएंट को अब 13,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे. नई कीमतों को Amazon इंडिया पर देखा जा सकता है. हालांकि, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट के बारे में रिटेलर ने कोई जानकारी नहीं दी है और ये वेरिएंट अपनी लॉन्च वाली कीमत 17,499 रुपये में ही ऐमेजॉन पर लिस्टेड है. आपको बता दें भारत में Galaxy A21s के 4GB + 64GB और 6GB + 64GB वेरिएंट्स को क्रमश: 16499 रुपये और 18,499 रुपये में लॉन्च किया गया थाMore Related News













