
Samsung का बड़ा ऐलान, AC-फ्रिज और दूसरे प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स
AajTak
Samsung Discount Offer: सैमसंग ने अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए डिस्काउंट और एक्सटेंडेड वारंटी का ऐलान कर दिया है. ये डिस्काउंट और वारंटी सैमसंग फेस्टिव ऑफर के तहत दी जा रही है. अगर आप कंपनी के होम अप्लायंस खरीदते हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
सैमसंग ने अपने तमाम प्रोडक्ट्स पर फेस्टिव ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी AI पावर्ड होम अप्लायंस पर ऑफर दे रही है, जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में AC, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और दूसरे होम अप्लांयस खरीद सकते हैं. कंपनी फेस्टिव ऑफर के तहत कई बेनिफिट्स दे रही है.
यूजर्स को डिस्काउंट के साथ वारंटी भी ऑफर के रूप में मिल रही है. ये सभी ऑफर्स 31 मार्च तक उपलब्ध होंगे. इनका फायदा सिर्फ सैमसंग के स्टोर्स पर ही नहीं दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलेगा. आइए जानते हैं सैमसंग के फेस्टिव ऑफर्स की डिटेल्स.
ये ऑफर्स 31 मार्च तक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, पॉपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. फेस्टिव सेल के तहत कंपनी 48 फीसदी तक का डिस्काउंट चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर दे रही है. इसके तहत 8500 रुपये तक का डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F16 5G की सेल आज, इसमें हैं दमदार फीचर्स, इतनी है कीमत
कंपनी 20 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है. आप यहां से जीरो डाउनपेमेंट पर भी प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी कुछ प्रोडक्ट्स पर एक्सटेंडेड वारंटी और इंस्टॉलेशन ऑफर दे रही है.
सैमसंग फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पर दो साल की एक्सटेंडेड और कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी दे रही है. ये वारंटी 499 रुपये के सैमसंग केयर प्लस के साथ मिलेगी. इसके अलावा रेफ्रिजरेटर पर भी एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है. कंपनी 449 रुपये और 349 रुपये की कीमत पर ये वारंटी अलग-अलग मॉडल्स पर दे रही है.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












