
Sale: 70 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिल रहे TV और फ्रिज, स्मार्टफोन पर भी ऑफर, जानिए डील्स
AajTak
Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट की लेटेस्ट सेल शुरू हो गई है. इस सेल में आप डिस्काउंट पर टीवी और दूसरे आइटम्स खरीद सकते हैं. सेल में कुछ स्मार्टफोन पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं आप इस सेल में क्या कुछ खरीद सकते हैं.
Flipkart पर बिग बचत धमाल सेल शुरू हो गई है. इस सेल में आपको कई आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा. 3 जून से शुरू हुई Flipakrt सेल 5 जून तक चलेगी. सेल में आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर के जरिए किए गए पहले ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
साथ ही फ्लिपकार्ट सेल में कई आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे. सेल में आप धमाल डील्स का फायदा उठा सकते हैं. रोजाना रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे धमाल डील होगी.
वहीं आप कॉम्बो डील्स का भी का भी फायदा उठा सकते हैं. सेल में कॉम्बो डील्स रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे होंगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर कोई खास डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, लेकिन कुछ फोन्स पर अच्छी डील जरूर है.
वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो आप 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर मोबाइल केबल और दूसरी एक्सेसरीज खरीद सकते हैं. लैपटॉप एक्सेसरीज भी आपको 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगी.
इस कीमत पर यूजर्स को माउस पैड और दूसरे आइटम्स मिलेंगे. मोबाइल कवर और हेल्थ मॉनिटरिंग प्रोडक्ट्स की कीमत 199 रुपये से शुरू होती है.
अप्लायंसेस की बात करें तो 70 परसेंट के डिस्काउंट पर टीवी खरीद सकेंगे. वहीं रेफ्रिजरेटर्स पर 55 परसेंट तक डिस्काउंट मिलेगा. किचन अप्लायंसेस को आप 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस सेल में आप Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












