
Salary Saving Tips: 50:30:20 फॉर्मूले की गारंटी, आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता!
AajTak
Salary Saving Formula: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके खाते में जितनी सैलरी क्रेडिट होती है. उसपर 50:30:20 के फॉर्मूले को अप्लाई कर सकते हैं. जिसके बाद कुछ साल में ही आप बड़ा फंड जुटा लेंगे.
कमाई कितनी भी हो, सही से हिसाब-किताब न रखने पर एक रुपया भी बचाना मुश्किल है. देश में अधिकतर लोगों की यही शिकायत होती है कि सैलरी तो ठीक-ठाक है. लेकिन पैसे बच नहीं पाते, कहां खर्च हो जाते हैं, पता नहीं चलता. शायद आपकी भी यही समस्या होगी. लेकिन आज के दौर में हर कोई आर्थिक रूप से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
दरअसल, लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से मिडिल क्लास फैमिली के सामने ये समस्या खड़ी हो गई है, वो खाएं क्या और बचाएं क्या? लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है कि हम आपके लिए एक ऐसा फॉर्मूला लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से सेविंग कर पाएंगे. इस फॉर्मूले को 50:30:20 के नाम से जाना जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो आमदनी को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है.
अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके खाते में जितनी सैलरी क्रेडिट होती है. उसपर 50:30:20 के फॉर्मूले को अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अगर आप कारोबारी हैं तो महीने की पूरी आमदनी पर इस फॉर्मूले को लगाकर आप सभी खर्चों के बावजूद अपनी सेविंग के लिए पैसा बचा सकते हैं, तो चलिए इस फॉर्मूले का कैलकुलेशन समझ लेते हैं.
50 फीसदी खर्च मान लीजिए कि आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीना है. लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि पैसे की सेविंग कैसे की जाए. पहले 50:30:20 फॉर्मूले को समझ लीजिए.
50%+30%+20%. यानी अपनी कमाई को तीन हिस्सों में बांटने की जरूरत है. पहला 50 फीसदी हिस्सा जरूरी कामों पर खर्च करें, इसमें खाना, पीना, रहना और शिक्षा. यहां रहने का मतलब है, अगर आप किराये पर रहते हैं तो फिर हर महीने का किराया या फिर होम लोन ले रखा है तो उसकी EMI के खर्च को इस 50 फीसदी में शामिल कर सकते हैं. कुल मिलाकर आपकी जितनी महीने की कमाई है उसका आधा हिस्सा इन कामों के लिए निकाल दें, यानी 25 हजार रुपये.
यहां खर्च करें 30 फीसदी

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












