Sakat Chauth 2026 Moonrise: दिल्ली-NCR-मुंबई, जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा सकट चौथ का चांद
AajTak
Sakat Chauth 2026: सकट चौथ का व्रत चंद्र दर्शन और अर्घ्य के बिना बिल्कुल अधूरा है. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत संकल्प पूरा माना जाता है. आइए जानते हैं कि दिल्ली, यूपी और मुंबई सहित देश के सभी बड़े शहरों में आज चांद कितने बजे दिखाई देगा.
आज देशभर में कई जगहों पर सकट चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. सकट चौथ का व्रत सनातन परंपरा में आस्था का प्रतीक है. इस दिन माताएं अपनी संतान की दीर्घायु, परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्ध की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. इसे संकष्टी चौथ और तिल चौथ भी कहा जाता है. इस व्रत में चंद्रमा दर्शन का विशेष महत्व है. चंद्र के दर्शन और अर्घ्य के बिना यह व्रत अधूरा है. यही कारण है कि लोगों को बड़ी बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार रहता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा.
आपके शहर में कितने बजे दिखेगा चांद?
दिल्ली- रात 08.55 बजे कोलकाता- रात 8.15 बजे नोएडा- रात 08.54 बजे लखनऊ- रात 08.41 बजे गाजियाबाद-रात 8.54 बजे आगरा- रात 8.53 बजे मथुरा- रात 8.55 बजे मेरठ- रात 8.52 बजे जयपुर- रात 09.03 बजे चंडीगढ़- रात 8.54 बजे भोपाल- रात 09.20 बजे इंदौर- रात 09.109 बजे मुंबई- रात 09.24 बजे बेंगलुरु- रात 09.10 बजे पुणे- रात 09.20 बजे नासिक- रात 09.18 बजे हैदराबाद- रात 09.2 बजे उज्जैन- रात 09.109 बजे अहमदाबाह- रात 8.20 बजे इंदौर- रात 09.7 बजे चेन्नई- रात 8.509 बजे पटना- रात 8.26 बजे देहरादून- रात 8.48 बजे
सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि सकट चौथ की रात जब चंद्रमा आकाश में प्रकट हो जाए, तब एक लोटे में जल, थोड़ा कच्चा दूध और चीनी मिला लें. फिर चंद्रमा को देखते हुए भगवान गणेश और चंद्र देव का स्मरण करें और श्रद्धा भाव से अर्घ्य दें. अर्घ्य देते हुए अपनी संतान के लिए मंगलकामनाएं भी करें. भगवान से उसकी रोग, भय और मानसिक पीड़ा से मुक्ति की प्रार्थना करें.
सकट चौथ व्रत में चंद्रोदय का महत्व सकट चौथ का महत्व अन्य व्रतों से बिल्कुल अलग है. इस दिन चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोलने की परंपरा है. चंद्रमा को अर्घ्य देकर भगवान गणेश की पूजा के बाद ही कुछ ग्रहण किया जा सकता है. गणपति जी की पूजा के लिए भगवान गणेश को धूप, दीप, चंदन आदि अर्पित करें. इसके बाद उन्हें गुड़ और तिल के लड्डू का भोग अर्पित करें, गणेश जी को मोदक अत्यंत प्रिय है तो आप यह भोग भी उन्हें चढ़ा सकते हैं. इसके बाद भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करें. उनकी आरती करें. और अपने परिवार के लिए सुख-संपन्नता की प्रार्थना करें.

बेंगलुरु के कंस्ट्रक्शन साइट्स और स्थानीय बाजारों में चिपकी बड़ी-बड़ी, पूरी तरह खुली आंखों वाली एक रहस्यमयी महिला की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन पोस्टर्स ने लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है और इंटरनेट पर यह सवाल उठने लगा है कि आखिर यह महिला कौन है और उसकी तस्वीर हर जगह क्यों दिखाई दे रही है.

Honor Power 2 स्मार्टफोन 10,080 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो इसका सबसे खास फीचर है. इस स्मार्टफोन में 80W का फास्ट चार्जर और 27W का रिवर्स चार्जर आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 8500 Elite चिपसेट के साथ आता है. आइए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं.

लालू यादव के नाती आदित्य क्यों ले रहे हैं सिंगापुर में मिलिट्री ट्रेनिंग? जानें ट्रेनिंग का उद्देश्य
आदित्य सिंगापुर में दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ले रहे हैं. यह वहां के कानून के अनुसार अनिवार्य ट्रेनिंग है, न कि किसी देश की सेना में स्वैच्छिक भर्ती. यह भारतीय सेना की भर्ती नहीं है. ट्रेनिंग का मकसद अनुशासन, फिटनेस और नेतृत्व कौशल विकसित करना है. उनकी मां रोहिणी आचार्य ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है.

Makar Sankranti 2026 Rashifal: मकर संक्रांति पर सूर्य देव का धनु राशि से मकर राशि में गोचर होगा, जिससे सूर्यदेव के उत्तरायण की शुरुआत होगी. इस दिन सूर्य की ऊर्जा विशेष प्रभावशाली होती है. यह दिन इतना शक्तिशाली होगा कि कुछ राशियों के लिए करियर, धन, स्वास्थ्य और मान-सम्मान में वृद्धि के योग भी बनेंगे.

Aaj 7 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 7 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, मघा नक्षत्र सुबह 11.56 बजे तक फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.12 बजे से दोपहर 14.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.27 बजे से दोपहर 13.46 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.








