
Saif Ali Khan Discharged: व्हाइट शर्ट, काला चश्मा और हाथ में पट्टी... सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, सामने आई Video
AajTak
एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल डिस्चार्ज हो गए हैं. करीना कपूर और सारा अली खान, सैफ को लेने अस्पताल पहुंची थीं. एक्टर को 16 जनवरी की रात चाकू लगने के बाद यहां भर्ती करवाया गया था.
एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. एक्टर की पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान, सैफ को लेने अस्पताल पहुंची हुई हैं. सैफ अली खान अपनी ब्लैक पोर्शे कार में सवार होकर घर गए. उनकी गाड़ी के पीछे मुंबई पुलिस की बाइक को देखा गया.
एक्टर को 16 जनवरी की रात चाकू लगने के बाद यहां भर्ती करवाया गया था. 16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में चोर घुस आया था. चोर से हाथापाई के बाद सैफ घायल हो गए थे. शख्स ने एक्टर पर चाकू से 6 वार किए थे, जिसमें दो जख्म गहरे थे.
बुरी तरह घायल हुए थे सैफ अली खान
जख्मी सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा घुस गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी से निकाला. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया था कि सैफ अली खान के शरीर पर 4 गहरे जख्म थे, जिन्हें ट्रीट किया गया है. डॉक्टर नीना जैन और उनकी प्लास्टिक सर्जरी टीम ने सैफ की गर्दन और हाथ के घाव का इलाज किया है. एक्टर को कुछ हफ्तों तक मूवमेंट न करने की हिदायत दी गई है, क्योंकि उनकी रीढ़ के ऑपरेशन में अभी भी इंफेक्शन का खतरा है.
सैफ के घर की बदली सिक्योरिटी
ताजा जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में घुसपैठ के बाद बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. एक्टर के घर की सिक्योरिटी में बदलाव किए गए हैं. सैफ अली खान, सद्गुरु शरण नाम की बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर रहते हैं. सैफ के घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. घर की खिड़कियों में ग्रिल्स लगवाई जा रही हैं. साथ ही, करीना कपूर खान के बॉडीगार्ड और मुंबई पुलिस, बिल्डिंग के बाहर मौजूद हैं. बिल्डिंग के बाहर बैरिकेड लगाए जा रहे हैं.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










